श्रमण श्री भूतबली सागर समाधि स्थली स्मारक भूमि शिलान्यास समारोह 14 को, मुनि संघ के सानिध्य में : NN81

Notification

×

Iklan

श्रमण श्री भूतबली सागर समाधि स्थली स्मारक भूमि शिलान्यास समारोह 14 को, मुनि संघ के सानिध्य में : NN81

12/04/2024 | April 12, 2024 Last Updated 2024-04-12T06:33:56Z
    Share on

 श्रमण श्री भूतबली सागर समाधि स्थली स्मारक भूमि शिलान्यास समारोह 14 को, मुनि संघ के सानिध्य में ।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



 आष्टा।संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम परम शिष्य मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज की समाधि आष्टा की पावन भूमि श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर हुई थी। समाधि स्थल पर स्मारक बनाने हेतु भूमि शिलान्यास समारोह 14 अप्रैल रविवार को मुनि संघ के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया है।

  विदित रहे कि विगत दिवस संत शिरोमणि आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक ज्येष्ठ श्रेष्ठ शिष्य चर्या शिरोमणि परम पूज्य श्रमण श्री भूतबलि सागर जी महाराज की समता पूर्वक समाधि आष्टा में सम्पन्न हुई थी।समाधि स्थल पर भव्याति भव्य श्री भूतबलि सागर समाधि स्थल स्मारक बनाया जाएगा। वियतनाम के श्वेत मार्वल से निर्मित होने वाले स्मारक के भूमि शिलान्यास का भव्य आयोजन 14 अप्रैल रविवार को दोपहर डेढ़ बजे से स्थान -श्री दिव्योदय जैन तीर्थ किला मंदिर आष्टा में समाधि सम्राट मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज के शिष्यगण परम पूज्य मुनि श्री मौन सागर जी महाराज ,मुनि सागर जी महाराज एवं मुक्ति सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य एवं ब्रह्मचारिणी मंजूला दीदी व पंडित भागचंद शास्त्री देवास के कुशल निर्देशन में सम्पन्न होने जा रहा है। अतः उक्त भव्य आयोजन में सपरिवार पधारकर साक्षी बन पुण्य अर्जन करने का आग्रह श्री सकल दिगम्बर जैन समाज आष्टा, श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति व मुनि सेवा समिति आष्टा ने की है।