वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत चौकी अंजनियां पुलिस की कार्रवाई : NN81

Notification

×

Iklan

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत चौकी अंजनियां पुलिस की कार्रवाई : NN81

21/04/2024 | April 21, 2024 Last Updated 2024-04-21T17:46:02Z
    Share on

 News nation 81 


संवाददाता गजेंद्र पटेल 


 लोकेशन जिला मंडला, विकासखंड बिछिया 


वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत चौकी अंजनियां पुलिस की कार्रवाई! 



 दो व्यक्ति को टाइगर के अंगों की तस्करी करते पुलिस ने किया   गिरफ्तार, कब्जे से नाखून एवं मोटरसाइकिल भी जप्त! 



 एंकर -  बम्हनी थाना के चौकी अंजनिया पुलिस को मुखबिर से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है l जहाँ ग्राम माधोपुर नेशनल हाइवे- 30 में हर्राभाट रामनगर की ओर से 02 व्यक्ति काले रंग की मो.सा. क्र.एम.पी.51 एम.एच.7258 में नैनपुर सिवनी की ओर से जंगली जानवर टाइगर के नाखूनों को लेकर जा रहें हैं को लेकर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी इस दौरान अंजनिया चौकी पुलिस टीम के द्वारा इस घटना वरिष्ठ अधिकारियों को  सूचना से अवगत कराते हुए मुखबीर के बताये हुलिये के आधार पर नेशनल हाइवे- 30 माधोपुर पर नाकेबंदी की गयी। तथा नाकाबंदी के दौरान एक काले रंग की मोटर साईकल क्रमांक एम.पी.51 एम.एच.7258 नेशनल हाईवे-30 पर आते दिखी l जिसको हमराह स्टाफ की घेराबंदी मदद से 02 लोगों को पकड़ा और उन दोनों का नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति ने आपना नाम अरविंद साहू पिता श्रीचंद साहू उम्र 42 वर्ष ग्राम जेवनारा थाना नैनपुर तथा एक व्यक्ति ने अपना नाम दौलत पिता लम्बू लौहार उम्र 53 वर्ष सा.घुघरी थाना बीजाडांडी का होना बताया। उक्त दोनों से तलाशी के दौरान पेंट के जेब में एक सफेद रंग की पॉलीथिन पाई गईं जिनसे टाइगर के दो  नाखून हाथ लगे l 



 *2 दिवस की रिमांड में माननीय न्यायालय में किया गया पेश*


 पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से नाखुन व मो.सा. क्र.एम.पी.51 एम.एच.7258 जप्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 9,39,48-ए, 49-बी, 51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधि. 1972 घटित करना पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है उक्त आरोपियों से नाखूनों को कहाँ से लाने और कहाँ ले जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने व अन्य खुलासा हेतु पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का दो दिवस के पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय से समक्ष पेश किया गया। 



 *कार्यवाही में ये रहे शामिल*?   

 उक्त कार्यवाही अनुविभागिय  अधिकारी पुलिस नैनपुर के निर्देश व निरीक्षक वर्षा पटेल थाना बम्हनी बंजर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अंजनिया उप. निरी. लाखन सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी हिरदेनगर उनि सुरजीत सिंह परमार, सउनि. शिवशंकर राजपूत, सउनि. सराठे, महंत सिंह धुर्वे, अशोक चौधरी, प्र.आर. उत्तम पटैल, पुसुलाल पंचेश्वर, भूपेन्द्र धुर्वे, आर. उत्तम गोठरिया, सुनील सिंह, कीर्ति, अनिल, आर. विनोद टेकाम, आर. विलेन्द की विशेष भूमिका रहीं।




 इनका कहना है चौकी प्रभारी अंजनिया लाखन सिंह राजपूत


 *मुखबिर की सूचना पर टाइगर के अवशेषों में दो आरोपियों के कब्जे से नाखून वा मोटरसाइकिल जप्त की गई, विवेचना जारी है दो दिवस के पुलिस रिमांड हेतु आरोपियों को माननीय न्यायालय में समक्ष पेश किया गया है,यह पूरी घटना 20 अप्रैल की देर रात्रि की है!!*