श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा घोषणा की गई थी : NN81

Notification

×

Iklan

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा घोषणा की गई थी : NN81

01/04/2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-01T16:28:11Z
    Share on

 श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा घोषणा की गई थी


कृष्ण कूप पर शीतला माता बासौड़ा पूजन किया जाएगा इसके तहत संघर्ष न्यास के अध्यक्ष श्रीकृष्ण जन्म भूमि ईदगाह मामले के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा के साथ न्यास के 7 महिला एवं 7 पुरुष पदाधिकारी ने नियत समय सुबह 9 बजे पूजा की थाली लेकर  श्री कृष्ण जन्मभूमि गेट नंबर 3 से गोविंद नगर आगे बड़े तभी रास्ते में थाना कोतवाली पुलिस ने रास्ते से उन्हें गिरफ्तार कर थाना गोविंद नगर लाया गया यहां उन्हें कल सुरक्षा के साथ बिठाया गया न्यास की तीन महिलाएं स्थानीय महिलाओं के साथ पूजन करने में सफल रही गिरफ्तार हुए लोगों में मुख्य वादी दिनेश शर्मा ,हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष  पं संजय हरियाणा, राष्ट्रीय प्रवक्ता पं राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक पं कपिल आनंद चतुर्वेदी, चतुर्वेदी ,महामंत्री राहुल गौतम राष्ट्रीय सचिव पवन बाबा, डा जमुना  शर्मा , सरोज शर्मा मधु आचार्य, पूजा राजपूत श्रीमती जल देवी। सरला दीक्षित,अन्य को बैठाया गया हिंदूवादी  दिनेश शर्मा अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जे हरियाणा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने कहा कि प्रशासन ने सूक्ष्म रूप में ही सही सनातनी महिलाओं को पूजा करने दी या प्रशंसनीय नहीं है हमें भी पूजा करने दी जाती तो बहुत अच्छा होता क्योंकि भगवान और पूजा को क्षेत्र में नहीं बांटा जा सकता