आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, चार की मौत और दर्जनों घायल : NN81

Notification

×

Iklan

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, चार की मौत और दर्जनों घायल : NN81

23/04/2024 | April 23, 2024 Last Updated 2024-04-23T11:20:46Z
    Share on

 खबर: आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, चार की मौत और दर्जनों घायल।



उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंगलवार की सुबह तड़के आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया.गोरखपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि बस में सवार 30 अन्य यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा व पुलिस टीम ने घायलों व मृतकों को मेडिकल कॉलेज भेजा जानकारी के अनुसार गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए.दोनों वाहनों की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।


बस और ट्रक का अगला भाग पूरी तरह से टूट गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने कहा कि हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए जाम लग गया, लेकिन कन्नौज पुलिस ने जल्द ही जाम को खुलवा दिया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

इतना ही नहीं, सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर