Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

डग उपजिला चिकित्सालय मेहनत, लगन, समर्पण से उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं की और अग्रसर - NN81


डग से संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट

डग:- झालावाड़ जिले के डग विधानसभा मुख्यालय पर उप जिला चिकित्सालय मेहनत,लगन और समर्पण कि भावना से उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं की ओर अग्रसर होता नजर आ रहा है । अब प्रसव हेतु प्रसूताओं को बाहर नहीं जाना पड़ता हैं जिससे मानसिक राहत के साथ ही आर्थिक राहत भी मिल रही हैं ।

ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल के अथक प्रयासों से डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला उप चिकित्सालय में क्रमोन्नत हुआ था जो अब उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याय माने जाने लगा है यह अस्पताल अब क्षेत्र के मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है जहां मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं शांतिपूर्ण वातावरण में मिल रही है।

 

क्षेत्रवासियो के लिए भौगोलिक परिस्थितियां प्रतिकूल


कहने को तो राजस्थान का अंतिम विधानसभा मुख्यालय डग है लेकिन जिला मुख्यालय से इसकी दूरी 110 किमी है तथा तीन दिशाओ से मध्यप्रदेश की सीमाओं से घिरा हुआ क्षेत्र हैं जिसके चलते पूर्व में गंभीर, जटिल प्रसव आदि के लिए जिला मुख्यालय का सहारा लेना पड़ता था लेकिन अब गंभीर रोगों का उपचार भी विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा यहां किया जा रहा है जटिल प्रसव भी महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा करवाये जा रहे है जिसके चलते अब मरीजों और तीमारदारों को प्रसव के लिए फेरे नहीं लगाने पड़ रहे है और मानसिक राहत के साथ साथ आर्थिक राहत भी महसूस कर रहे है जो दबी जुबान से क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल, जिला चिकित्साधिकारी डॉ साजिद खान, ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ विकास जैन सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त कर टीम की भुरी भुरी प्रशंसा कर रहे वहीं चिकित्सा विभाग की टिम की मेहनत लगन और समर्पण भावनाओं से उप जिला चिकित्सालय को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं की और अग्रसर कर रहे है ।


विशेषज्ञ चिकित्सको की उपलब्धता


डग उप जिला चिकित्सालय में वर्तमान में 7 चिकित्सक कार्यरत है जिनमे वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ विकास जैन,डॉ राममनोहर कुशवाह एमडी, डॉ पन्नालाल शर्मा महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ रजनी मीणा डेंटिस्ट, डॉ अमीन खान एनेस्थसिया विशेषज्ञ, डॉ बालकृष्ण जिंदल चिकित्साधिकारी, डॉ हरी किशन वर्मा आयुर्वेद चिकित्सक आदि शामिल है जो मरीजों को व्यवस्थित परामर्श, बेहतर इलाज और देखभाल प्रदान करते है जिससे क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहे है ।


सुव्यवस्थित व आधुनिक इमरजेंसी यूनिट


जिला उप चिकित्सालय में प्रवेश करते ही सुव्यवस्थित और आधुनिक इमरजेंसी यूनिट स्थित है जो पहले की तुलना में अधिक साफ सुथरी, सुचारु, गुणवत्तापूर्ण, आइसोलेटेड है सभी बेड पर प्रतिदिन उच्च गुणवत्तापूर्ण  चादर का प्रयोग किया जा रहा है मरीज व परिजन भी इस नई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे है कई बार मरीज उपचार के बाद भी कुछ दिन और अस्पताल में रहना चाहता है जिससे चिकित्सको पर कार्यभार जरुर बढ़ा है लेकिन सेवा की गुणवत्ता बनी हुई है सिर्फ इमरजेंसी ही नहीं ओपीडी सेवाओं में भी बदलाव किया गया नियमित रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य आवश्यक जांचे भी की जा रही है।


ओटी टीम बनी गर्भवती महिलाओ के लिए वरदान


जिला उपचिकित्सालय में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास जैन के मार्गदर्शन में ओटी टीम गर्भवती महिलाओ के लिए इन दिनों वरदान बनी हुई है पिछले 3 माह में 49 सिजेरियन प्रसव सफलतापूर्वक सम्पादित कराये जा चुके है, बुधवार को 49 वां सिजेरियान प्रसव प्रेम बाई पत्नी अर्जुन सिंह ग्राम भाटखेड़ी निवासी मध्यप्रदेश का कराया गया जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ डॉ पन्नालाल शर्मा, एनेस्थसिया विशेषज्ञ डॉ अमीन खान, ओ टी इंचार्ज कमलेश कुमार मेहरा शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की इस गर्भवती महिला के केवल एक ही अंडाशय था और अन्य जटिलताओं के चलते सफलतापूर्वक सिजेरीयन किया गया अन्यथा इस क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओ को भवानी मंडी, झालावाड़, उज्जैन आदि शहरों में चक्कर लगाने पड़ते ऐसे में यह टीम गर्भवती महिलाओ के लिए वरदान बनी हुई है ।


नवजात की किलकारी से गूँजता न्यूबोर्न स्टेबीलाइजेशन यूनिट(एनबीएसयू )


जिला उप चिकित्सालय में ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ विकास जैन के मार्गदर्शन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश भारद्वाज के नेतृत्व में इन दिनों न्यूबोर्न स्टेबीलाइजेशन यूनिट की स्थापना की गई जो इन दिनों नवजातो की किलकारी से गूंज रहा है, ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ जैन ने बताया की प्रसव के बाद नवजात की अधिकांश समस्याओं के निराकरण के लिए इस यूनिट की स्थापना की गई थी इस यूनिट में हर माह तकरीबन दो दर्जन से अधिक नवजात का सफल उपचार किया जाता है इस यूनिट में प्रि मेच्योर बेबी, कम वजन के शिशु, सांस की समस्या वाले शिशु, पीलिया और डायरिया से ग्रस्त नवजात शिशुओ का इलाज किया जाता है जिनके उपचार के लिए रेडिऐंट वार्मर, फोटो थेरेपी यूनिट, वेंटीलेटर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं ।


सोनोग्राफी की सुविधा लम्बे समय से बन्द हैं


उप जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन कई महीनो से खराब होने के चलते सोनोग्राफी की सुविधा मरीजों को उपलब्ध नहीं हो रही है जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है तथा जल्द ही नई सोनोग्राफी मशीन आने की उम्मीद जताई गई ।


ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ विकास जैन ने बताया की यह सुधार मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने की नीति का एक अहम हिस्सा है आने वाले समय में इसे और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा ताकि क्षेत्रवासियो को शत प्रतिशत स्वास्थ्य लाभ मिल सके वहीं सोनोग्राफी मशीन हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया हैं जल्द ही सोनोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes