कानपुर के नाना राव पार्क में तरणताल शुरू न होने के विरोध में सपा विधायक ने आर्टिफिशियल स्विमिंग पूल में बैठकर किया सत्याग्रह : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर के नाना राव पार्क में तरणताल शुरू न होने के विरोध में सपा विधायक ने आर्टिफिशियल स्विमिंग पूल में बैठकर किया सत्याग्रह : NN81

03/05/2024 | May 03, 2024 Last Updated 2024-05-03T17:34:05Z
    Share on

 खबर: कानपुर के नाना राव पार्क में तरणताल शुरू न होने के विरोध में सपा विधायक ने आर्टिफिशियल स्विमिंग पूल में बैठकर किया सत्याग्रह।



कानपुर के नानाराव पार्क में बना स्विमिंग पूल अब तक चालू न होने के विरोध में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने स्विमिंग पूल के बाहर आर्टिफिशियल पूल में बैठकर प्रदर्शन किया । सपा विधायक ने कहा कि 2021 मेें इसका पीएम और सीएम ने शिलान्यास किया था,, दो साल बाद मार्च 2023 में स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो गया लेकिन अधिकारियों ने इसे जनता के लिए शुरू नहीं किया ​। इसको लेकर उन्होंने जल सत्याग्रह से लेकर कई प्रदर्शन किए ।परन्तु अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया । एक बार फिर पीएम और सीएम के आगमन से पहले वह उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए चुनाव आचार सहिंता को ध्यान में रखकर सत्याग्रह किया है।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर