बाकायदा पैंपलेट बांट कर विक्रेता बेच रहा था नकली घी और अन्य मिल्क प्रोडक्ट : NN81

Notification

×

Iklan

बाकायदा पैंपलेट बांट कर विक्रेता बेच रहा था नकली घी और अन्य मिल्क प्रोडक्ट : NN81

28/05/2024 | May 28, 2024 Last Updated 2024-05-28T16:33:54Z
    Share on

 बाकायदा पैंपलेट बांट कर विक्रेता बेच रहा था नकली घी और अन्य मिल्क प्रोडक्ट।

संचालक फरार


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



नगर के अलीपुर क्षेत्र में भारत डेरी के नाम से डेरी चलने वाले व्यक्ति ने बकायदा पैंपलेट छपवाकर देशी घी 700 /रूपये में 2 किलो एवम 1 किलो घी के साथ 1 किलो पनीर फ्री 

एवम अन्य ऑफर देकर विक्रय कर रहा था।

जागरूक नागरिकों को जब दाल में काला लगा तो उन्होंने शिकायत जिलाधीश तक पहुंचाई ।

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आष्टा एसडीएम स्वाति उपाध्याय को जांच के लिए निर्देशित किया तो तहसील से टीम बनाकर नायब तहसीलदार कंचन जैन के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तो संचालक फरार हो गया।


स्थल पर 1 केन नकली घी बरामद हुआ।

मछली छोटी है खाद्य विभाग के अधिकारी यदि सक्रिय हो तो नकली घी का बड़ा कारोबार पकड़ में आ सकता है कन्नौद रोड पर खुले आम राग घी से बनी मिठाइयां खुले आम बिक रही हैं। किसी मिठाई पर कोई बनाए जाने की तारीख है और न ही एक्सपायरी डेट है। खुले में नमकीन बन रहा है।