सनातनी संस्कृति संस्कार को साजों के रखना हमारा संकल्प पं.मोहितरामजी : NN81

Notification

×

Iklan

सनातनी संस्कृति संस्कार को साजों के रखना हमारा संकल्प पं.मोहितरामजी : NN81

05/05/2024 | May 05, 2024 Last Updated 2024-05-05T13:58:27Z
    Share on

 सनातनी संस्कृति संस्कार को साजों के रखना हमारा संकल्प पं.मोहितरामजी


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 




श्रीमाधव महाकाल आरोग्य आश्रम परिवार अपने संकल्प एवं कार्यों के द्वारा पहचाना जाता है इसमें सर्वप्रथम गौमाता की सेवा बहन बेटी की सेवा सुरक्षा निर्धन गरीब कन्या विवाह भूखे को भजन अन्नपूर्णा रसोई और हमारी सनातनी परंपरा संस्कृति संस्कार को सदैव जीवित रखते हुए उसके अनुसार हर पर्व उत्सवों को मनाना और आज इसी कार्य को आगे बढ़ते हुए हमारे सनातनी संस्कार के अनुरूप रामलाल के आगे दीप प्रचलित कर अपनों का जन्म उत्सव मनाया गया


जिसमें  पूज्य गुरुदेव पं मोहितरामजी पाठक के  सानिध्य में गुरुदेव के पिताश्री श्री सतीश जी पाठक श्री जमुना प्रसाद जी परमार श्री दिनेश जी पाठक श्री विनेशजी चौहान के जन्मदिवस पर  सर्वप्रथम गौ माता की पूजन करमंगल तिलक कर सनातनी दीप प्रजलित किए गये और असम परिवार द्वारा संदेश दिया गया हमारे पूर्वजों के संस्कृति और संस्कार सदैव महान थे और रहेंगे उन्हें के अनुसार हमें सनातनी पर्वों को मानना है

इस  अवसर पर श्री हरिओम जीदाऊ जितेंद्र जी तिवारी श्री मनोहर जी राय श्री भंवर लाल जी परमार श्री प्रेमलता जी राठौर श्री रामबाबूजी सक्सेना श्री सुरेश जी जाधव श्री सोनू जी सुतार श्री नितिन उपाध्याय श्री शैलेंद्र जी चंदेल श्रीमती रामा बहन छात्राणी श्रीमती रेखा चौरसिया श्रीमती सीमा जी सक्सेना श्रीमती प्रीति जी सोनी श्रीमती कविता जी जाधव

उपस्थित रहे