मथुरा साइट बी इंडस्ट्रियल एरिया का यूपीसीडा के अधिकारीयों ने किया निरिक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

मथुरा साइट बी इंडस्ट्रियल एरिया का यूपीसीडा के अधिकारीयों ने किया निरिक्षण : NN81

16/05/2024 | May 16, 2024 Last Updated 2024-05-16T16:26:18Z
    Share on

 प्रेस नोट 


#मथुरा साइट बी इंडस्ट्रियल एरिया का यूपीसीडा के अधिकारीयों ने किया निरिक्षण 


#क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता की जाँच 



मथुरा / 15 मई / औद्यौगिक क्षेत्र मथुरा बी में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल द्वारा निर्माण में उपयोग लाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जाँच के लिए यूपीसीडा में निवेदन किया था, यूपीसीडा से अवर अभियंता मुकेश भाटी, सह प्रबंधक राजवीर सिंह ने निर्माणधीन सड़को का निरिक्षण किया एवं पाया की सड़क निर्माण के उपयोग में लायी जाने वाली जीएसपी में डस्ट की मात्रा अधिक है इसके लिए संबधित ठेकेदार को गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया एवं एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी हरिओम त्यागी एवं उद्यमीगण ने यूपीसीडा अधिकारीयों से सड़क निर्माण से पहले नाली निर्माण एवं उनकी सफाई के बाद सड़क निर्माण की बात कही। एसोसिएशन ने साफ साफ कहा है की जब तक क्षेत्र में पानी निकासी की वयवस्था सुचारु नहीं हो जाती उससे पहले सड़क निर्माण करना सरकारी पैसे को व्यर्थ करना है। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, विजय शर्मा, तन्मय सिंघल, हरिओम त्यागी, विनय अग्रवाल दिलीप शुक्ला इत्यादि मौजूद थे।