संवाददाता ओम शंकर त्रिपाठी उन्नाव
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 29.07.2024 से 03.08.2024 तक
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 29-07-2024 से दिनांक 03-08-2024 तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 29-07-2024 से दिनांक 03-08-2024 तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में चिन्हित किये जाने वाले वादों का विवरण इस प्रकार है- श्रम वाद, चेक बाउंस मामले धारा 138 एन0आई0एक्ट, मोटर दुर्घटना मामले, अन्य क्षतिपूर्ति मामले, पारिवारिक न्यायालय के मामले, सेवा संबंधी मामले, कर संबंधी मामले, शैक्षणिक मामले, भरण पोषण संबंधी मामले, बंधक संबंध मामले, उपभोक्ता संरक्षण संबंध मामले, स्थानान्तरण याचिकाएं (दीवानी व आपराधिक), धन वसूची, संबंधि तमामले, आपराधिक शमनीय मामले, भूमि संबंधि तमामले, अन्य दीवानी मामले।
आम जनमानस से अपील है कि यदि आप माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित अपने मामले को इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौते द्वारा निस्तारित कराना चाहते हैं