गौरव राजपूत ब्लड हेल्प व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं जिसमें कई सदस्य और युवा जुड़े हैं पहले भी उन्होंने कई बार लोगों की मदद की है एवं ब्लड उपलब्ध कराया है इमरजेंसी केस में एवं ऐसा कार्य कर कई लोगों की जान बचाई है गौरव बताते हैं
रक्तदान महादान और जीवनदान भी है। इससे आपको किसी का जीवन बचाने का अतुलनीय सुख मिलेगा।
समय-समय पर रक्तदान से आप कई रोगों से भी बचे रहेंगे। यह पुण्य कर्म कीजिये, आपको अप्रतिम आनंद की अनुभूति होगी