जिला चिकित्सालय गुना को मोडूलर ओटी के लक्ष्य की हासिल हुयी एक नयी उपलब्धि : NN81

Notification

×

Iklan

जिला चिकित्सालय गुना को मोडूलर ओटी के लक्ष्य की हासिल हुयी एक नयी उपलब्धि : NN81

09/06/2024 | June 09, 2024 Last Updated 2024-06-09T17:09:54Z
    Share on

 जिला चिकित्सालय गुना को मोडूलर ओटी के लक्ष्य की हासिल हुयी एक नयी उपलब्धि


जिसका उद्देश्य प्रसव कक्ष और प्रसूति ओटी में प्रसवोत्तर एवं प्रसव की अवधि के दौरान देखभाल की गुणवत्ता में लाना है सुधार



कलेक्टर डॉ. स‍तेन्‍द्र सिंह के सतत् प्रयास एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. ऋषिश्वर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय गुना को एक नयी उपलब्धि हासिल हुई, मोडूलर ओटी  का लक्ष्य नेशनल असेसमेंट किया गया जिसमे असेसमेंट करने के लिए राष्ट्र स्तरीय टीम आई थी, लक्ष्य प्रोग्राम भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रही पहल है जिसका उद्देश्य प्रसव कक्ष और प्रसूति ओटी में प्रसवोत्तर एवं प्रसव की अवधि के दौरान देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाना है इस नेशनल असेसमेंट में जिला चिकित्सालय गुना की मोडूलर ओटी  ने 97 प्रतिशत हासिल कर एक नया मुकाम हासिल किया है, जिसका प्रमाण पत्र आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. ऋषिश्वर  के द्वारा सिविल सर्जन डॉ आर. एस. भाटी एवं सभी स्टाफ जिनका योगदान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे रहा,उन्हें दिया गया एवं उनके कार्य की सराहना की सिविल सर्जन द्वारा प्रसूति कक्ष को भी लक्ष्य नेशनल प्रमाणित करवाए जाने के लिए स्टाफ को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए गए ।


इस दौरान मैटरनिटी प्रभारी चिकित्सक डॉ आभा शर्मा, डॉ. सतीश राजपूत स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ आनंद दास शर्मा आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय गुना, डॉ ए.पी.एस धाकड़, डॉ० विकास राजपूत, निश्चेतना विशेषज्ञ, एसएमटी गायत्री मीना ओटी  इंचार्ज, सुश्री संजना अगस्टीन, सुश्री आरती डोगरें, सुश्री निखिलश्री सिंह, वंदना मेहतो, एवं अन्य नर्सिग ऑफीसर, तथा सभी स्टाफ मौजूद थे ।


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट