*साहिबगंज*
*जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत*
*दिनांक*~ 21 / 07 / 2024
दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,रांची के निर्देश व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार,साहेबगंज के अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में आज रविवार को दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिवसीय विशेष अभियान को लेकर प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने वान उडेन मुक बधिर विद्यालय, साहेबगंज में उपस्थित बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी ली |
उन्होंने कहा की यह विशेष अभियान पूरे जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ होकर अगस्त महीने के अंतिम दिन तक चलेगा । उन्होंने सभी स्टैक होल्डर और पीएलवी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जो भी दिव्यांग बच्चे मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग, मानसिक रूप से विकलांग, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या तो मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग हैं या गरीब और जरूरतमंद हैं।ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता गरीब हैं और अपने बच्चे की शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते की की पहचान कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है |
जिससे उनकी समस्याएं की जानकारी प्राप्त हो सके और उन्हें सरकार की कौन-कौन सी योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें कौन सी योजना का लाभ दिया जा सकता है, के बारे में विचार हो सके | उन्होंने कहा कि कार्यक्रम प्रभावी तरीके से लागू हो जिसको लेकर पूर्व में भी स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चूका है |
मौके पर कारा अधिकक्षक चंद्रशेखर सुमन, चीफ एलएडीसी अरविन्द गोयल, सहायक एलएडीसी रतन कुमार, विद्यालय की प्रधानध्यापिका व शिक्षिका , पीएलभी अमरेन्द्र ठाकुर, हरेन्द्र पासवान, रेणुका कुमारी, मुकेश पासवान, माधुरी कुमारी, प्रेमलता टुडू, सरिता कुमारी, रंजन सिंह सुबिदा देवी समेत स्कूली बच्चे व अन्य उपस्थित थे।