बाघ ने गाय पर किया हमला गाय हुई जख्मी - NN81

Notification

×

Iklan

बाघ ने गाय पर किया हमला गाय हुई जख्मी - NN81

27/07/2024 | July 27, 2024 Last Updated 2024-07-27T15:40:18Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन विदिशा

 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा






विदिशा जिले के ग्राम कोलूआ के जंगलों में मंगलवार के दोपहर 1:00 बजे बाघ ने गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया, बा मुश्किल गाय बाघ के चंगुल से अपनी जान बचाने में कामयाब रही । मिली जानकारी के अनुसार गाय मालिक गोलू यादव ने बताया कि गाय प्रतिदिन की तरह जंगल में चरने के लिए गई थी । और दोपहर के समय जंगल में बाघ ने गाय पर हमला कर दिया गाय के पिछले हिस्से में बाघ के नुकिले नाखूनों के निशान दिखाई दे रहे हैं गाय की हालत बहुत गंभीर है। गाय को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गाय के पैर में जंगली जानवर के नाखूनों के बड़े-बड़े निशान है वही मुन्नालाल आदिवासी और विष्णु यादव एवं उनके साथ में अन्य ग्रामीण भी जंगल में पहुंचकर गाय की खोज की और ट्रैक्टर ट्राली में लेकर गांव आए उन्होंने भी बताया कि अक्सर यहां पर बाघ का मूवमेंट देखा जाता है ।


आपको बता दें कि पूर्व में भी इसी जंगल में एक साथ आधा दर्जन गायों पर बाघ के द्वारा हमला किया जा चुका है । और गांव के निकट जंगल में बाघ के द्वारा एक भैंस पर हमला कर उसको अपना शिकार बनाकर भैंस को खाते हुए का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है, इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट अक्सर देखा जाता है। 


वन विकास निगम के अधिकारी महेंद्र गौर ने बताया है कि इस क्षेत्र में बाग का मूवमेंट पूर्व में भी देखा गया है ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि जंगल में बिना कोई कारण के ना जाएं , सावधानी बरतें ।