छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- खम्भे तो लगे लेकिन बिजली तार लगाना भूल गया ठेकेदार, एक ही गांव मे सड़क के एक तरफ बिजली, वही सड़क के दूसरी तरफ बिजली नहीं, लाभ से वँचित ग्रामीण, पोड़ी उपरोड़ा sdm से लगाई गुहार।
पोड़ी विकास खंड के कोल्लारगडरा के ग्रामीण पिछले 5, 6 वर्षो से बिजली सुविधा से वँचित है, कोरबा जिला ऊर्जा धानी नगरी के नाम से पुरे भारत मे प्रसिद्ध है लेकिन उसी ऊर्जा धानी नगरी के ग्राम पंचायतो मे बिजली ही नहीं तो भला यें कैसी वहवाही, पोड़ी विकास खंड मे आज भी ऐसे कितने ग्राम है जहा बिजली नहीं पहुंची है, कही जाने को सड़क सुविधाएं नहीं तो कही आदिवासी जन समूह पहाड़ो मे निवासरत है इसलिए बिजली सुविधा से दूर हैं। लेकिन जिन गांव मे बिजली पहुंच चुकी है उस गांव मे आधी अधूरी कार्य करना किस हद तक जायज है।
मामला कोल्लारगडरा ग्राम पंचायत का है जहा के आधे ग्रामीण बिजली का लाभ ले रहे हैं वही आधे ग्रामीण बिजली के लाभ से वँचित हैं क्युकी ठेकेदार द्वारा कार्य अधूरा कराया गया, खम्भे तो लगा दिए गए लेकिन बिजली लगाना भूल गए आज लगभग 6 वर्षो बीत चुके उस गांव मे एक तरफ बिजली है वही दूसरी तरफ बिजली नहीं है, बिजली से वँचित ग्रामीण सौर ऊर्जा से मिलने वाली से बिजली से मजबूर काम चला रहे, ग्रामीण का कहना है क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है जहा प्रतिदिन जंगली जानवरो के भी डेरा जमा रहता है, वही अँधेरे मे डर के साय मे जिंदगी जीने को मजबूर हैं बरसात आते ही सर्प दंस कि भी अधिक मात्रा मे शिकायत होती है, वही ग्रामीण पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम से शिकायत कर जल्दी से समस्या का निराकरण करने कि मांग लगाने लगे।