मंथन इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का लिया आनंद
मंथन इंटरनेशनल स्कूल ब्यावरा में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के डायरेक्टर पीसी गुप्ता, अंकित गुप्ता एवं प्राचार्य जी एल बाथम ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित किया और बताया कि श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं।। वे कभी यशोदा मैया के लाल कभी नटखट कान्हा और कभी अर्जुन के सारथी बनकर भक्तों की दुख दूर करते हैं उसके बाद विद्यार्थियों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आनंद उठाया और मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने सबका मन मोह लिया मटकी फोड़ प्रतियोगिता में समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहें।