अज्ञात बदमासो के द्वारा सीमेंट ईट प्लांट पर की गई तोड़फोड़ : NN81

Notification

×

Iklan

अज्ञात बदमासो के द्वारा सीमेंट ईट प्लांट पर की गई तोड़फोड़ : NN81

18/08/2024 | August 18, 2024 Last Updated 2024-08-18T07:18:29Z
    Share on

 *अज्ञात बदमासो के द्वारा सीमेंट ईट प्लांट पर की गई तोड़फोड़*



नौरोजाबाद // उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम आमाडोगरी मे स्थित सीमेंट ईटा प्लांट पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा तोड़फोड़ किया गया है  प्राप्त जानकारी के अनुसार  रिकी कुमारी के द्वारा ग्राम आमाडोंगरी मे वर्षो से सीमेंट ईटा प्लांट का संचालन किया जा रहा है जहाँ पर इनके द्वारा प्लांट मे सीमेंट का ईटा बनाकर व्यवसाय किया जाता है लगभग 4 माह पूर्व रिकी कुमारी के पति का एक्सीडेंट हो गया था


जिनके इलाज हेतु रिकी कुमारी अपने पति का इलाज कही बाहर जाकर कर करा रही थी तभी से उनका ईटा प्लांट भी बंद था, दिनांक 10/8/2024 को उनके ड्राइवर के द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई की आपके ईटा प्लांट मे रखी मशीनों के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोड़फोड़ की गई है जिस कारण सारी मशीने खराब हो गई है रिकी कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की ग्राम आमाडोगरी मे सीमेंट ईटा प्लांट का संचालन करती हूँ विगत दिनों मेरे ईटा प्लांट मे अज्ञात बदमाशों के द्वारा काफी तोड़फोड़ की गई है जिस कारण लगभग 7 लाख रूपये का इलेक्ट्रिक सामान पूरी तरह से खराब हो गया है मेरे प्लांट मे हुई तोड़फोड़ की सूचना नौरोजाबाद थाने मे भी दी गई है