लगातार तेज बारिश के चलते थावर डेम के 3 गेट खुले : NN81

Notification

×

Iklan

लगातार तेज बारिश के चलते थावर डेम के 3 गेट खुले : NN81

10/09/2024 | September 10, 2024 Last Updated 2024-09-10T11:40:41Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203


लगातार तेज बारिश के चलते थावर डेम के 3 गेट खुले 



निचले क्षेत्र के नागरिकों को किया आगाह 


नैनपुर  - अचानक मौसम ने अपना रुख बदला। भारी बारिश  होने के कारण चारों तरफ पानी ही पानी होने लगा है। भारी वारिश के चलते प्रशासन ने बीजे गांव में बने थांवर बांध के तीन गेट खोले गए हैं।जिसके चलते प्रशासन ने सभी निचले क्षेत्र के रहवासियों को सतर्क रहने आगाह किया है।खास कर नदी किनारे बसे गांव और नगर के निचले इलाके में बसे नागरिकों को।की समय से पहले अपने को सुरक्षित स्थान में चले जाएं।गेट आज शाम पांच बजे खोले जाएंगे।आने जाने वाले यात्रियों से प्रशासन ने अपील की हे की पुल पर कभी भी पानी आ सकता है तो पुल पार ना करें अपनी यात्रा सुरक्षित करें घर पर रहें।