नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
लगातार तेज बारिश के चलते थावर डेम के 3 गेट खुले
निचले क्षेत्र के नागरिकों को किया आगाह
नैनपुर - अचानक मौसम ने अपना रुख बदला। भारी बारिश होने के कारण चारों तरफ पानी ही पानी होने लगा है। भारी वारिश के चलते प्रशासन ने बीजे गांव में बने थांवर बांध के तीन गेट खोले गए हैं।जिसके चलते प्रशासन ने सभी निचले क्षेत्र के रहवासियों को सतर्क रहने आगाह किया है।खास कर नदी किनारे बसे गांव और नगर के निचले इलाके में बसे नागरिकों को।की समय से पहले अपने को सुरक्षित स्थान में चले जाएं।गेट आज शाम पांच बजे खोले जाएंगे।आने जाने वाले यात्रियों से प्रशासन ने अपील की हे की पुल पर कभी भी पानी आ सकता है तो पुल पार ना करें अपनी यात्रा सुरक्षित करें घर पर रहें।