मोहन लाल नागले हंडिया कतिया समाज धर्मशाला हंडिया में प्रांतीय कतिया समाज विकास महासभा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सोहन बिल्लौरे की माता जी पीपलघटा निवासी स्व श्री रामेश्वर जी बिल्लौरे की धर्मपत्नी स्व श्रीमति बसंतीबाई की चतुर्थ पुण्यतिथि परिवार के द्वारा मनाई गई सबसे पहले माता जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनके बड़े सुपुत्र श्यामलाल बिल्लौरे सोहन बिल्लौरे रामदीन बिल्लोरे तुकाराम बिल्लौरे के द्वारा हंडिया मां नर्मदा तट पर उनकी स्मृति में सामाजिक भंडारा का आयोजन किया गया एवं समाज की धर्मशाला में सहयोग हेतु 2100 रुपए की नगद राशि कतिया समाज धर्मशाला समिति अध्यक्ष श्री रामस्वरूप लखोरे जी को प्रदान की गई की गई जिसमें समाज के वरिष्ठ युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उपस्थित कतिया समाज युवा अध्यक्ष राहुल पवारे कतिया समाज समिति टिमरनी अध्यक्ष पार्षद गुलशन चौरसिया एवं समाजसेवी रेवाराम बिल्लौरे नंदलाल बिल्लौरे हुकुम बिल्लौरे रामनाथ चौरे सुंदरलाल लखोरे गोकुलप्रसाद ओनकर रामदीन दमाडे राजेश रामकुचे हरिओम नागौरे योगेश बिलारे रामकृष्ण ढोके प्रेमनारायण चौरे आदि मौजूद रहे