नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
939942420
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने अधर्मी के विरुद्ध
एसडीएम वा थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
एंकर - नैनपुर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रखंड नैनपुर ने नवरात्रि में अधर्मी के खिलाफ उनकी अनैतिक गतिविधियों पर नजर रख रोक लगाने की मांग की है। आज दिन मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम व थाना प्रभारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा हैं। पूजा पंडाल समिति गरबा आयोजक डीजे साउंड
आयोजकों को अनुमति देने के पूर्व धार्मिक मापदंडों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मंत्री आशीष तिवारी के द्वारा बताया गया कि ज्ञापन में कहां गया है कि गरबा में आयोजकों के द्वारा भक्तो से उचित व्यवहार किया जाए। गरबा व पूजा पंडाल में नशे की हालत में प्रवेश न दिया जाए। गरबा में महिलाएं व युवतियां मर्यादित परिधान में प्रवेश करें। गरबा पांडाल में व पूजा पंडाल में गैर हिंदू का आना वर्जित होगा। डीजे साउंड में गैर धार्मिक गाने का संचालन पूर्ण वर्जित रहेगा।विश्व हिन्दू परिषद् सम्पूर्ण विषय को संवेदनशीलता से प्रशासन के सामने प्रस्तुत कर रही है कि गरबा पंडालों में जो भी अनियमितता महिलाओं के आयोजन में होती है उन पर ध्यान देना वा इनका आयोजन सावधानी पूर्वक कराने एवं पुलिस व्यवस्था के सरंक्षण में प्रत्येक गरवा आयोजन किया जाए । भारतीय सांस्कृतिक के आधार पर भी आयोजन हों। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री आशीष तिवारी सत्संग प्रमुख नीरज नामदेव अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।