मथुरा में बढ़ने लगी भीड़: 2024 के अंतिम वीकेंड पर वृंदावन पहुंचे श्रद्धालु, 2 जनवरी तक उमड़ेगा आस्था का सैलाब
संवाददाता: टीकाराम शर्मा
वृन्दावन मथुरा:-
मथुरा में वर्ष 2024 के अंतिम वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई है। श्रद्धालु यहां 2024 की विदाई और 2025 का स्वागत भगवान के दर्शन के साथ करना चाहते हैं शनिवार शाम से शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ का यह सिलसिला 2 जनवरी तक इसी तरह दिखेगा।
जिधर देखो उधर श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं जिसको लेकर प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था के दावे किए गए हैं शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें इसके लिए बेहतर इंतजाम करने के दावे किए जा रहे हैं।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आने वाले नूतन वर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने का अनुमान है श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा बाहरी नंबरों की गाड़ियों को शहर के अंदर आने के लिए प्रतिबंधित किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो और आराम से दर्शन कर सकें इसलिए प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर लगे पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था के लिए मुस्तैद किया गया है।
देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या बांके बिहारी जी की दर्शन करने वालों की होती है बांके बिहारी मंदिर जाने वाली श्रद्धालुओं के लिए एंट्री रास्तों पर रेलिंग लगाई गई है जिससे श्रद्धालु कतारबध्द होकर मंदिर पहुंच सकें और मंदिरों में भीड़ का दबाव न बने इसके अलावा मंदिर में प्रवेश की एकल व्यवस्था की है श्रद्धालु गेट नंबर 2 और 3 से एंट्री करेंगे जबकि उनको गेट नंबर 1 और 4 से निकला जाएगा।