*मथुरा में गैंगस्टर की 3 करोड़ की 3 संपत्ति कुर्क,अपराधियों के छूटे पसीने।*
*उत्तर प्रदेश सरकार गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है मथुरा में भी तीन जगह माफिया मनोज की 3 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है बता दें मनोज अग्रवाल तेल माफिया के तौर पर बहुचर्चित है कार्रवाई के बाद अपराधियों के पैर कांपने लगे हैं*
*बता दे मथुरा में तीन जगह गैंगस्टर मनोज अग्रवाल की संपत्ति कुर्क हुई है पहले संपत्ति जमुना धाम स्थित 1 करोड़ 28 लाख की कीमत की प्लॉट पर कुर्की की कार्यवाही की*
*दूसरी कुर्की की कार्यवाही गोवर्धन रोड स्थित गुलमोहर सिटी में मनोज अग्रवाल के भाई की प्लॉट पर कुर्की की कार्रवाई की गई*
*तीसरी कुर्की की कार्यवाही विश्व लक्ष्मी नगर में गैंगस्टर मनोज अग्रवाल की भाभी की संपत्ति पर की गई*
*तीनों जगह लगभग 3 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्की गई है अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी अन्य संपत्तियों पर भी कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है कुर्की की है कार्रवाई फतेहपुर के थाना मलवा पुलिस ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से की है*
*पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गैंगस्टर मनोज अग्रवाल एक तेल माफिया है जो की फरह स्थित बेरी का रहने वाला है मथुरा के विभिन्न स्थानों में मनोज अग्रवाल के खिलाफ तमाम मुकदमे दर्ज हैं आरोप है कि मनोज अग्रवाल ने तेल चोरी कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है*
*2019 में फतेहपुर के बरौनी पाइपलाइन को काटकर तेल चोरी की कई घटनाएं सामने आई थी जिसमें पुलिस ने मथुरा के रहने वाले मनोज अग्रवाल सहित अन्य लोगों को तेल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था*
*बता दे कुछ दिन पूर्व फतेहपुर जिला मजिस्ट्रेट ने तेल माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे जिसके तहत यह कार्रवाई लगातार की जा रही है*