लोक कल्याण शिविरों से लाभान्वित हो रहे आम जनमानस : NN81

Notification

×

Iklan

लोक कल्याण शिविरों से लाभान्वित हो रहे आम जनमानस : NN81

18/12/2024 | दिसंबर 18, 2024 Last Updated 2024-12-18T09:53:10Z
    Share on

 लोकेशन 


नौरोजाबाद //उमरिया


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 


लोक कल्याण शिविरों से लाभान्वित हो रहे आम जनमानस 


उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत घुल घुली लोक कल्याण शिविर में सेमिया बाई साहू को स्वीकृति हुई वृद्धा पेंशन 

उमरिया 17 दिसंबर । प्रदेश सरकार की मंसा अनुसार जिले में आयोजित होने वाले लोक कल्याण पर्व शिविरों में आम जनमानस को लाभ पहुंचाया जा रहा है। 



ग्राम पंचायत  घुल घुली में आयोजित जनकल्याण शिविर में सेमिया बाई साहू को मौके पर वृद्धा पेंशन स्वीकृत की गई। शिविर में अन्य पांच हितग्राहियों को भी वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई। सेमिया बाई ई साहू ने बताया कि हमारा परिवार बीपीएल श्रेणी में आता है। हम लोग मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। पति को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कर दी गई थी, लेकिन हमारी उम्र कम होने के कारण पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जनकल्याण पर्व पर लगाए गए शिविर में हमारी पेंशन भी स्वीकृत कर दी गई है, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।