*भाजपा नेताओं के निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की*
*ग्वालियर।* बीती रात केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने भाजपा नेताओं के निज निवास पहुंच कर उनके परिजनों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के साथ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री कुशवाह भाजपा महानगर ग्वालियर के पूर्व महामंत्री श्री महेश उमरैया के सेवा नगर स्थित निवास पहुंचे, जहां उन्होंने श्री उमरैया के बड़े भाई श्री रामगोपाल जी के देवलोक गमन पर शोक व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित की।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं श्री कुशवाहा भाजपा ग्वालियर के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी के निवास भी पहुंचे जहां उन्होंने श्री माखीजानी की सुपुत्री का पिछले दिनों हुए दुःखद निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की, वहीं मालनपुर में ज़िला उपाध्यक्ष, श्री सुरेंद्र शर्मा के पिताजी के निधन पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री कुशवाह उनके निज निवास पहुंचे जहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की।