रामायण प्रतियोगिता का आयोजन बघमरा में, शामिल हुये BJP नेता प्रमोद जैन, बनेगा 9 लाख रु. लागत से टीन सेड : NN81

Notification

×

Iklan

रामायण प्रतियोगिता का आयोजन बघमरा में, शामिल हुये BJP नेता प्रमोद जैन, बनेगा 9 लाख रु. लागत से टीन सेड : NN81

19/01/2025 | जनवरी 19, 2025 Last Updated 2025-01-19T06:12:36Z
    Share on

 संवाददाता - अजय देशमुख , गुंडरदेही ( बालोद )



दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन बघमरा में,  शामिल हुये भाजपा नेता प्रमोद जैन, बनेगा 9 लाख रु. के लागत से टीन सेड :

 
ग्राम बघमरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय रामायण  प्रतियोगिता  का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसके शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता प्रमोद जैन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल सोनकर ,पार्षद हरीश निषाद ,  सभी नागरिक शामिल हुए। भाजपा नेता प्रमोद जैन जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जैन जी ने सभी ग्रामवासियों को रामायण के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि प्रभु राम हमारे आराध्य है ऐसा आयोजन हर वर्ष हो और साथ ही उन्होंने रामायण मंच के सामने 9 लाख के टीन शेड निर्माण की घोषणा भी की ।उन्होंने कहा कि केंद्र और  राज्य दोनों ने भाजपा सरकार है । हम सभी वर्गों के विकाश को लेकर प्रतिबद्ध है और सतत विकास करते रहेंगे ।