विल्लुपुरम ज़िले के वल्लम संघ के मेल सेवूर पंचायत में “आपके साथ स्टालिन” (उंगलोडन स्टालिन) योजना के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं सेंजी विधायक मसतान एम.एल.ए. ने किया और उन्होंने किसानों को कृषि विभाग की ओर से कल्याणकारी योजनाओं के तहत सहायता सामग्री प्रदान की।
इस अवसर पर वल्लम संघ के प्रमुख अमुधा रविकुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। संघ पार्षदों में कमसला मारिमुथु, कलैवाणी कृष्णमूर्ति, और रेणुका वेलायुधम ने भाग लिया। क्षेत्रीय विकास अधिकारी रामदास ने सभी को स्वागत किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मसतान एम.एल.ए. ने भाग लेते हुए “आपके साथ स्टालिन” योजना शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने आम जनता से प्राप्त याचिकाओं को स्वीकार किया और इन याचिकाओं को कंप्यूटर प्रणाली में पंजीकृत कर, संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कृषि विभाग की ओर से किसानों को खेती संबंधी आवश्यक सामग्रियाँ वितरित की गईं।
शिविर में मेल सेवूर, थलवालयपट्टु, तेनपुथूर, मरूर पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने राशन कार्ड, मुफ्त हाउस साइट पट्टा, पट्टा परिवर्तन, वृद्धावस्था पेंशन, महिला सम्मान निधि जैसी सुविधाओं के लिए याचिकाएं सौंपीं।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. मासिलामणि, सेंथमिझ़ सेल्वन, संघ सचिव अण्णादுரை, दुरई, इलमवझुधि, सहायक कार्य अभियंता अन्बुराज, ज़िला पार्षद ससिकला मोहनसुंदरम, अन्बु सेलियन, पंचायत अध्यक्ष राजगोपाल, बालामुरुगन, सत्यमूर्ति, डीएमके के कार्यकर्ता तमिऴरासन, मलयरासन, कारवण्णन, प्रभु, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत अध्यक्षगण, डीएमके पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय विकास अधिकारी इलंगोवन ने सभी का धन्यवाद किया।
Villupuram district reporter joy ebinezar tamilnadu