*धोखाधड़ी के मामलों में अभियान के रूप में की गई कार्यवाही*
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां गुना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वही गुना पुलिस निरंतर आरोपियों पर कानूनी,शिकंजा कस रही है
गत वर्ष शहर में एक ज्वैलर्स से अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को इन्कम
टेक्स विभाग का कर्मचारी बता की गई थी लाखों की धोखाधड़ी
आरोपी ज्वैलर्स से धोखाधड़ी पूर्वक ले गया था करीबन 1.65 लाख
कीमत की सोने की चैन
कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की पहचान के निरंतर प्रयास
कर आरोपी को छत्तीसगढ़ के कवर्धा से हिरासत में लिया
कर्नाटक के शातिर ठग द्वारा गुना के ज्वैलर्स से की गई थी धोखाधड़ी,
पुलिस ने आरोपी से सोने की चैन की बरामद
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले
में धोखाधड़ी के विभिन्न अपराधों में एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी
तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्री
भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में गुना
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक
बृजमोहन सिंह भदौरिया एवं उनकी
टीम द्वारा, गत् वर्ष एक अज्ञा
व्यक्ति द्वारा खुद को इन्कम टेक्स
विभाग का कर्मचारी बता शहर के
एक ज्वैलर्स से धोखाधडी पूर्वक
1.65 लाख कीमती सोने की चैन
लेकर जाने के मामले में निरंतर
कार्यवाही करते हुए प्रकरण में
अज्ञात आरोपी की पहचान कर
आरोपी को छत्तीसगढ़ के कबर्धा से हिरासत में लेकर, जिसकी निशादेही से सोने की चैन बरामद
करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है।
गौरतलब है कि गत् वर्ष जनवरी माह में फरियादी सुधीर कुमार जैन निवासी हाट रोड़
गुना द्वारा अपने साथ धोखाधड़ी होने संबंधी एक आवेदन पत्र गुना कोतवाली में प्रस्तुत किया ग�