NEWS NATION 81
संवाददाता - गजेंद्र पटेल
लोकेशन - जिला मंडला
स्लग - पिकनिक बनाकर की नए साल की शुरूवात : अंजनिया के सीतारपटन, अजगर दादर, व मटियारी डैम में परिवार संग पहुंचे लोग
एंकर - मंडला में नए साल का वेलकम लोगो के द्वारा उमंगता व आनंदमय तरीके से किया गया l जिले के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों पर दिन भर नए साल की धूम पिकनिक स्पॉट, पर्यटन केंद्र में रही l
जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में नए साल का वेलकम आसमान में कोहरे के साथ हुआ l इसके चलते जिले में घने कोहरे का असर 9 बजे तक देखा गया ..तब तक लोग.. कपडे में ही कैद नजर आए... इसके बाद लोग परिवार,मित्रगण,सहित सैर सपाटा के लिए निकले ....और नए साल को एक दूसरे के साथ बाटकर बड़े जश्न के साथ मनाया l
ये यहां रहीं धूम -
लव ख़ुश की जन्मनगरी सीतारपटन में आसपास से लोग सवारी ऑटो निजी कार में पहुंचे और पिकनिक स्पॉट के झरने के बीच खाना बनाकर नए साल का जश्न मनाया l इसके बाद यहां रिपटना में भी रिपटा l दिन भर काफ़ी संख्या में यहां लोग देखे गए l इसके अलावा अहमदपुर से लगे गांव बघरौडी में मटियारी डैम पर मेला लगाया गया l जिसका मंडला सहित आसपास के गांव से लोग पहुंच कर लुत्फ उठाया l आज भी यहां मेला लगाया जाएगा
..... अजगर दादर में सुबह के समय अजगरों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए .....