ग्राम पंचायत बंजी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम पंचायत बंजी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन : NN81

03/01/2025 | जनवरी 03, 2025 Last Updated 2025-01-03T08:57:20Z
    Share on

 NEWS NATION 81 


संवाददाता - गजेंद्र पटेल 


लोकेशन जिला मंडला 



स्लग - ग्राम पंचायत बंजी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन 



एंकर - जिले के जनपद पंचायत बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया l इस दौरान शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में से अवगत कराया गया l शिविर में महिला बाल विकास, ग्राम सेवक, स्वास्थ्य विभाग व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे l 


 53 आवेदन प्राप्त हुए .. 


 शिविर में मुख्यतः53 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें संभल कार्ड,शौचालय, आवास से संबंधित एवं अन्य शामिल थे l इनमें कुछ हितग्राहियों का संबल कार्ड, शौचालय, जैसी योजनाओं का त्वरित निराकरण किया गया l व कुछ आवेदन को जल्द से जल्द हल कराने की बात कहीं गई l 


..... शिविर में ग्राम पंचायत से सरपंच,सचिव, उपसरपंच रोजगार सहायक,ग्रामीणजन,और विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे .....