जिला संवाददाता आरके शर्मा
अकबर थाना इलाके की पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने दो बाइक दो बैटरी इन्वर्टर तथा 82 हजार रुपए नगद बरामद किया। पुलिस ने बताया कि अकबरपुर थाना इलाके के रघुपुर में पिछले महीने अमर बहादुर यादव के घर हुई चोरी इन्ही लोगो के द्वारा किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर श्रीनिवास पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अकबरपुर थाना इलाके की पुलिस अकबर पुर थाना इलाके के रघू पुर के अमर बहादुर यादव के घर 17 दिसम्बर को हुई चोरी एवं किशन वर्मा पुत्र राम कुमार वर्मा निवासी देईपुर थाना इब्राहिमपुर की मोटरसाइकिल चोरी के तलाश के सम्बन्ध में तहसील तिराहे पर मौजूद था, तभी मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक विकास गौतम मैं फोर्स के साथ जमुनीपुर नहर के पास से दिग्विजय वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी सतरही थाना सम्मनपुर,प्रियांशु कन्नौजिया पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सतरही थाना सम्मनपुर,राजन वर्मा पुत्र बेकारू राम वर्मा निवासी बरौरा कल्याणपुर थाना सम्मनपुर को गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से दो बाइक, दो बैटरी इन्वार्टर,82हजार रुपया नकद बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया की
ग्राम रग्घुपुर मे एक घर मे घुस कर जेवरात व पैसे चोरी किये गये थे जिसे हम लोगों द्वारा राहगीरों में बेच दिया गया था जो पैसे बरामद हुआ उसे हम लोगो ने खर्च कर दिया था जिसमे से तीनो के पास से कुल चोरी के 82010 रूपये बरामद हुये है