फेमस एक्टर अभिनेत्री जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन, बड़े भाई को खोकर सदमे में जया प्रदा : NN81

Notification

×

Iklan

फेमस एक्टर अभिनेत्री जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन, बड़े भाई को खोकर सदमे में जया प्रदा : NN81

28/02/2025 | फ़रवरी 28, 2025 Last Updated 2025-02-28T10:21:11Z
    Share on

 Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य जया प्रदा ने बेहद दुखद समाचार दिया है। एक्ट्रेस ने अपने बड़े भाई को खो दिया है। टॉलीवुड अभिनेता और जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू की मौत हो गई है। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाई के निधन की खबर साझा की है। लंबे समय से साउथ की फिल्मो में सक्रिय रहे राजा बाबू अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने बीते दिन यानी 27 फरवरी को आखिरी सांस ली। हैदराबाद में एक्टर की मौत हुई और वहीं उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा।


जया प्रदा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत भाई राजा बाबू की एक तस्वीर साझा की

गुरुवार को अभिनेत्री जया प्रदा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत भाई राजा बाबू की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में एक नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को अपने भाई के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा 'बहुत दुख के साथ मैं आपको अपने बड़े भाई राजा बाबू के निधन की सूचना दे रही हूं जो आज दोपहर 3:26 बजे (हैदराबाद) दुनिया को अलविदा कह गए हैं। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें। आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।' 

 Jaya instagram post


राजा बाबू और जया प्रदा के फैंस भी कर रहे दुख जाहिर 

जया प्रदा के पोस्ट को देखने के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस अनीता राज ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें, प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।' कमेंट बॉक्स में राजा बाबू और जया प्रदा के कई और फैंस भी दुख जाहिर कर रहे हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस 'सारेगामापा' में नजर आई थीं। एक्ट्रेस अक्सर अपने भाई के साथ नजर आया करती थीं। वो कई जगहों पर उनके साथ घूमने-फिरने भी जाया करती थीं।