मिस्त्री के दिखाने के बहाने ट्रैक्टर ले गए कंपनी के एजेंट पीड़ित किसान ने ट्रैक्टर बापिस दिलाने की मांग:NN81

Notification

×

Iklan

मिस्त्री के दिखाने के बहाने ट्रैक्टर ले गए कंपनी के एजेंट पीड़ित किसान ने ट्रैक्टर बापिस दिलाने की मांग:NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T06:02:07Z
    Share on

 Reported By: Satendra Kumar 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


मिस्त्री के दिखाने के बहाने ट्रैक्टर ले गए कंपनी के एजेंट पीड़ित किसान ने ट्रैक्टर बापिस दिलाने की मांग:

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से मामला सामने आया है पीड़ित किसान ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि बजाज कंपनी वाले मेरा ट्रैक्टर मिस्त्री को दिखाने के बहाने ले गए, पीड़ित का आरोप है कि बजाज फाइनेंस वाले 12 फरवरी को दोपहर में मेरे घर गंज मोहल्ला रानीपुर आए मेरे पिता जी के बारे में पूछा, प्रार्थी ने कारण पूछा तो उन्होने गुमराह करते हुए बताया कि ट्रेक्टर को मिस्त्री को दिखाना है इसलिए चाबी मुझको दे दो, मुझ प्रार्थी ने बातों में आकर चाबी सौंप दी, फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताकर मेरा ट्रैक्टर उठा ले गए प्रार्थी ने पिता जी से पूछा तो उन्होने अवगत कराया कि एक किश्त बकाया होने के कारण कंपनी वाले फ़ोन करते हैं प्रार्थी ने फाइनेंस कंपनी अधिकारी से बात कि तो उन्होने किश्त, पेनाल्टी, आने जाने का खर्चा मांगने लगे, पीड़ित ट्रेक्टर प्राप्त करने के लिए लगातार चक्कर लगाने को मजबूर है, पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही कि माँग की है