Reported By : Chali Raja Thakur
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
किसानों की शिकायतों पर ऊं साई राम कंम्पयूटर दुकान पर तहसीलदार ने दी दविश, स्टांप बेंडर द्वारा बेचे जा रहे थे अनुचित दामो में स्टांप एवं स्टाम्प टिकिट:
मालथोन, सागर- किसानों की शिकायतों पर तहसीलदार मालथोन ने ओम साई राम कंप्यूटर दुकान कि की जांच जिसमे बताया गया की कंप्यूटर दुकान के मालिक एवं स्टांप बैंडर इमरत अहिरवार द्वारा किसानों से अधिक रुपए लेकर अनुचित दामों में बेचे जा रहे थे स्टांप और टिकिट और बिना अनुमति के लिखते थे आवेदन अन्य कार्य जिस पर तहसीलदार मालथोन प्रेमनारायन सिंह ने की जांच में मिले 50 रू के कोरे स्टांप सौ रु के 66 कोरे स्टांप 35 टिकिट एक रू के 40, दो रू के 81 टिकिट पांच रू 104 टिकिट और एक वकालत नामा मौके पर पंचनामा बना कर सामग्री को किया जप्त और दुकान शील करने की कही थी बात।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार और स्टांप बेंडर के बीच में सांठ गांठ के चलते मोटी रकम लेकर मामला किया गया रफा दफा मालथोन क्षेत्र के किसानों के बीच एक शावल बन के खड़ा की इतनी बड़ी जांच पर क्यों नही की गई कार्यवाही क्या इस मामले में तहसीलदार भी थे सामिल।