झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में खुले आम चल रहा अवैध खनन, प्रशासन की मूक सहमति से खुले आम फल फूल रहा कारोबार : NN81

Notification

×

Iklan

झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में खुले आम चल रहा अवैध खनन, प्रशासन की मूक सहमति से खुले आम फल फूल रहा कारोबार : NN81

19/03/2025 | मार्च 19, 2025 Last Updated 2025-03-19T16:00:24Z
    Share on

  Reported By: Satendra Kumar

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में खुले आम चल रहा अवैध खनन, सफेदपोश लोग अवैध खनन में शामिल-सूत्र :

 झांसी जिले में लगातार अवैध खनन जोरों शोरों से फल फूल रहा है जहां दिनदहाड़े लुहरगांव घाट एवं पथरेड़ी से होकर खनन माफिया ट्रेक्टरों से बालू का अवैध परिवहन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन एवं खनिज विभाग खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा लेकिन कहते हैं कि खनन माफियाओं को अगर खुली छूट मिल जाए तो क्या ही कहना अगर किसी को खनन करना है तो टहरौली तहसील में खुली छूट है जहां पर खनन माफिया शाम होते ही सक्रिय हो जाते हैं लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं होने से लगता है कि सब कुछ मिली भगत से चल रहा है ट्रैक्टरों से खनन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अब देखना होगा कि क्या कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाती है

वहीं उपजिलाधिकारी टहरौली ने कहा कि बालू का खनन करते हुए ट्रेक्टरों के वीडियो संज्ञान में आए हैं जल्द ही खनन  माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए दबिश देकर कार्यवाही की जाएगी