प्रत्येक ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत गुड गवर्नेेंस को सर्वाेच्च प्राथमिकता: NN81

Notification

×

Iklan

प्रत्येक ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत गुड गवर्नेेंस को सर्वाेच्च प्राथमिकता: NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T05:53:56Z
    Share on

 Reported By: Anil Joshi

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस, मनरेगा श्रमिकों का आधार बेस्ट भुगतान एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया एप के माध्यम किया गया:

दुर्ग, 07 मार्च 2025/ महात्मा गांधी नरेगा के तहत सभी ग्राम पंचायत में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में मनरेगा के निर्माण कार्य की मांग, मजदूरों के आधार शिडिंग व कार्य से संबंधित शिकायत जैसे जानकारी, मजदूरों के हक बताने का एक माध्यम एवं मनरेगा स्थायी परिसम्पति निर्माण तथा कैसे गांव का विकास किया जा सकता है। इस पर जन-जागरूकता अभियान चला कर अधिनियम की जानकारी श्रमिकों को दिया गया। ग्राम पंचायतों में गुड गवर्नेंस के लिए निर्धारित मानकों पर कार्यवाही करते हुए रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक  अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत गुड गवर्नेंस को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जा रहा है।

गौरतलब है कि रोजगार दिवस में महात्मा गांधी नरेगा के वृक्षारोपण कार्य, नाली निर्माण, डबरी निर्माण, तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, नवीन पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, उचित मूल्य की दुकान, निर्माण इत्यादि कार्य निरंतर चल रहे है। वही मनरेगा के तहत ऑनलाईन में एन.एम.एम.एस. एप, ई-एम.बी. एप मास्टर की एन्ट्री किया जा रहा है। जिससे मनरेगा के तहत आधार बेस्ट भुगतान व मूल्यांकन की प्रक्रिया एप के माध्यम से किया जा रहा हैं, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दिया गया।


नल जल योजना के तहत सभी घरों में पानी की सुविधा दिया जा रहा है

मनरेगा के तहत किसानों के हित के तहत वर्षा की बूंद-बूंद सहेजने हेतु जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। रिचार्ज पीट व सोक पीट निर्माण कार्य बड़ी संख्या में स्वीकृति दी गई है। नल जल योजना के तहत सभी घरों में पानी की सुविधा दिया जा रहा है। बहते पानी की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चला कर स्वच्छ व शुद्ध जल की जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामीण कृषकों को कच्ची एवं पक्की नाली, डबरी व कुंआ निर्माण के महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम जेवरा, कोलिहापुरी, उमरपोटी, चिंगरी चिरपोटी, भटगांव, थनौद, कोटनी। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत मानिकचौरी, तर्रा, संतरा, गब्दी। जनपद पंचायत धमधा के ग्राम ठेंगाभाटा, अहेरी, खजरी, नंदवाय, अरर्सी में  रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  बजरंग कुमार दुबे ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत पारदर्शिता बनाये रखने हेतु माह के 07 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। वही गुड गवर्नेंस का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके तहत हर सभंव ग्राम पंचायत के मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक निर्माण कार्य प्रदर्शित होना है। रोजगार दिवस में विशेष कर गुणवत्तायुक्त निर्माण एवं पारदर्शिता लाया जाना है।