पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने मार गिराया - NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने मार गिराया - NN81

18/05/2025 | मई 18, 2025 Last Updated 2025-05-18T08:33:21Z
    Share on


मंगला प्रसाद सिंह जिला संवाददाता जौनपुर


 जौनपुर। पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने मार गिराया, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। पिकअप से कुचलने की वज़ह से गंभीर रूप से घायल सिपाही दुर्गेश कुमार सिंह की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।


यह घटना उस समय हुई जब पुलिस गो-तस्करों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। 14/15 मई की रात को पशु तस्करों ने जानबूझकर अपने पिकअप वाहन से जलालपुर थाना क्षेत्र के पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की थी। इसमें चौकी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हुईं और उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।


इसके बाद जनपद में सतर्कता बढ़ाई गई और 17 मई की रात करीब 11:50 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ पर प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक संदिग्ध पिकअप (UP 65 PT 9227) को रोका। तस्करों ने पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया और सिपाही दुर्गेश कुमार सिंह को टक्कर मारकर फरार हो गए। घायल सिपाही को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 18 मई को उनकी मृत्यु हो गई।