सरपंच ने की थाने में लिखित शिकायत, गांव के एक युवक दे रहे आत्मदाह करने की धमकी, - NN81

Notification

×

Iklan

सरपंच ने की थाने में लिखित शिकायत, गांव के एक युवक दे रहे आत्मदाह करने की धमकी, - NN81

03/07/2025 | जुलाई 03, 2025 Last Updated 2025-07-03T09:39:41Z
    Share on


बलराम यादव

पाटन।  दक्षिण पाटन के ग्राम पंचायत आगेसरा के सरपंच ने  थाना जामगांव आर में  शिकायत  किया है कि  ग्राम के युवक  उमाशंकर चक्रधारी ने परिवार समेत आत्महत्या करने की दी धमकी दे रहे हैं । बता दे कि यह पूरा  मामला अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है । ग्रामीणों के मुताबिक उमाशंकर चक्रधारी ने सरकारी जमीन खसरा नंबर 694 रकबा 1.55हे के टुकड़ा का लगभग 20 डिसमिल को अतिक्रमण कर लिया है । जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है । जमीन को मुक्त कराने के लिए ग्राम सभा बैठक भी किया गया । इसके बाद  अतिक्रमणकारी युवक द्वारा अतिक्रमण हटाने पर ग्राम पंचायत और ग्रामीणों को परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही है। भविष्य में कोई घटना दुर्घटना होती है तो ग्राम पंचायत और ग्रामीण जिम्मेदार नहीं होने इसके लिए थाना में सूचना पहले से दी गई है।