*कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत के स्वागत हेतु मतदाताओं मे होड सी लगी टकरावादा में जनसंपर्क के दौरान प्रशासन ने गांव की बती गुल की, किंतु जनता ने वापस जला दी*।
धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया
धार। बदनावर कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत ने कानवन ब्लॉक में तुफानी जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान साफा बांधा कर स्वागत करने वाले मतदाताओं की होड सी लगी दिखायी दी। भंवरसिंह शेखावत ने चामला पट्टी में छो खुर्द, छोटी कला, छनगारा, दुधवाल, रिटोडा, रिटोडी, भाटबांमदा, नया खेडा, कचनारिया, दिवान्या, धान्याखेडी, बडोदिया, बीड, बडेगांव, कराडिया, वरनासा, गोलावदा, भीमपुरा मे घर घर पहुॅच कर मतदाताआंे रुबरु हुए। शेखावत के साथ कमलसिंह पंटेल, हरिनारायणसिंह पंवार सहीत कांग्रेस के कई वरिश्ठ नेता भी जनसंपर्क के दौरान मौजुद थे।
जनसंपर्क के दौरान शेखावत ने कहा कि जनता बहुत बडे बदलाव का मन बना चुकी है। बदनावर में नए भविश्य का निर्माण हो रहा है। जनता ने फैसला कर लिया है। भश्टाचार व आंतक से बदनावर मुक्त होगा। नर्मदा मैया को लाकर बदनावर की तकदीर व तस्वीर दोनों बदलेगी। नर्मदा लाने की बहुत बडी योजना है। पहले भी विकास किया और आगे भी विकास करेंगे। आदिवासी क्षेत्र में जो लुट पाट मची है उसे खत्म करने का बीडा मैने उठाया है। जो मतदाताओं के आर्शिवाद से ही संभव है। आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। उसे बचाने का काम सबके सर्मथन से किया जाएगा। एक दिन पहले टकरावदा में हुई घटना को लेकर कहा कि बहुत बढिया माहोल था। किंतु मंत्री ने जनसंपर्क के दौरान गांव की बती गुल करवा दी गयी थी। किंतु जनता ने वापस जला दी। शेखावत ने आगे कहा कि गांव गांव में अपार जनसर्मथन मिल रहा है। जो नया इतिहास लिखेगा।
भंवरसिंह शेखावत क जनसंपर्क के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, एनएसयुआई के सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अगवानी करते दिखायी दिए। वहीं शेखावत से मिलने के लिए मतदाताआंे में काफी उत्सुकता देखी गयी। ग्रामीण क्षेत्र में देखने में आया कि मतदाताओं में शेखावत को साफा बांधने की होड सी लगी है। हर कोई बाबुजी को साफा बांध कर एवं पुश्पमाला पहनाकर स्वागत करने को आतुर दिखायी दिया। प्रतिदिन सौ से अधिक साफे बांधकर स्वागत किया जाता है। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण आतिशबाजी कर ख्ुाशिया मनाते देखे गए। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।
सोमवार का जनसंपर्क कार्यक्रम-
कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत का सोमवार को निम्न गावों का दौरा कार्यक्रम रहेगा। पायकुंडा, खाचरौदा, मंुडला, बाबरडा, ढोलानाखुर्द, मुरडका, नागोरा, नौगांवा, महन्तपुरा, सिलौदा बुजुर्ग, कुसावदा, खेरोद, मनासा, सनावदा, पलवाडा में मतदाताओं से रुबरु होकर जनसर्मथन मांगेंगे।