शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स का मध्य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में सी ए पी टी 10 दिवसी कैंप में भागीदारी करने के लिए रवाना
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स का मध्य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में सी ए पी टी 10 दिवसी कैंप में भागीदारी करने के लिए महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की 20 एसडी केडेट्स तथा 20 एसडब्ल्यू कैडेट्स आज महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा रवाना किए गएI महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी क्रेडिट को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया साथ में ही महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉक्टर कृपाल विश्वकर्मा भी सभी कैडेट्स के मार्गदर्शन के लिए लेकर कैंप में रवाना हुएI महाविद्यालय के कैडेट्स इस प्रशिक्षण में राइफल, शूटिंग, स्केटिंग, फायरिंग, सलामी शस्त्र एवं कल्चरल गतिविधियो आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे