13 दिसंबर से देशव्यापी स्तर पर एक व्यापक हेल्थ अभियान आयुष्मान छेड़ा था : NN81

Notification

×

Iklan

13 दिसंबर से देशव्यापी स्तर पर एक व्यापक हेल्थ अभियान आयुष्मान छेड़ा था : NN81

18/12/2023 | December 18, 2023 Last Updated 2023-12-18T05:52:36Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई


 

आयुष्मान भारत 33 करोड़ अभी भी योजना से वंचित देश में 36 करोड़ लोग पा त्र इनमें से 3 करोड़ के आयुष्मान कार्ड बने हैं केंद्र सरकार ने  13 दिसंबर से देशव्यापी स्तर पर एक व्यापक हेल्थ अभियान आयुष्मान छेड़ा था जिसके तहत संकल्प लिया था कि आयुष्मान भारत 100% आबादी को इसके कार्ड जारी कर दिए जाएंगे अब इस अभियान के बारे में सांसद मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी है की योजना के दायरे से बाहर खड़े 7 करोड़ परिवार के बीच 36 करोड लोगों में ही सिर्फ 3 करोड़ के कार्ड जारी किए गए हैं सरकारी आंकड़ों  से पता चला है कि 3 करोड लोगों के कार्ड जारी हुए हैं उनमें से 1.45 करोड़ उत्तर प्रदेश के हैं कि जिस तरह योजना चलाई गई थी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिसमें से 7 करोड़ हितकारी को ही लाभ मिला है