काँग्रेस के जुझारू नेता,पूर्व मंत्री श्री जीतू पटवारी को म,प्र, काँग्रेस का अध्यक्ष बनने पर स्थानीय चंद्रवंशी खाती समाज ने बधाई दी : NN81

Notification

×

Iklan

काँग्रेस के जुझारू नेता,पूर्व मंत्री श्री जीतू पटवारी को म,प्र, काँग्रेस का अध्यक्ष बनने पर स्थानीय चंद्रवंशी खाती समाज ने बधाई दी : NN81

18/12/2023 | December 18, 2023 Last Updated 2023-12-18T09:37:27Z
    Share on

 काँग्रेस के जुझारू नेता,पूर्व मंत्री श्री जीतू पटवारी को म,प्र, काँग्रेस का अध्यक्ष बनने पर स्थानीय चंद्रवंशी खाती समाज ने बधाई दी।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 






जीतू पटवारी को दी बधाई।

काँग्रेस के जुझारू नेता,पूर्व मंत्री श्री जीतू पटवारी को म,प्र, काँग्रेस का अध्यक्ष बनने पर,स्थानीय चंद्रवंशी खाती समाज ने फटाके फोड़ कर मिठाई वितरण कर,खुशी जाहिर की,एवं पटवारी को बधाई देते हुए,काँग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार माना।जीतू पटवारी के समर्थक एवं जिला इंटक के अध्यक्ष बी,एस, वर्मा एडवोकेट ने बताया कि जैसे ही जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनने के समाचार प्राप्त हए,समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया,एकदूसरे ने आपस मे बधाई दी।


बधाई देने वालों में,वरिष्ठ काँग्रेश नेता,बनपसिंह पटेल,डॉ, ओ,पी,वर्मा तेजसिंह जावरिया मैना, कमलसिंह सेठ खामखेड़ा,नन्नूलाल कासन्निया, अर्जुनसिंह पटेल मानाखेड़ी,ठाकुरप्रसाद वर्मा हर्राजखेड़ी, डॉ, रतनसिंह जामलिया, घनश्याम पटेल,डी, पी,वर्मा, मनोहर लाल वर्मा, विक्रमसिंह अजनोदिया, मुकेश पटेल, शांतिलाल वर्मा, महेश चौधरी,सुधीर पटेल,एडवोकेट मुकेश वर्मा भूपेश जामलिया,एडवोकेट रवि वर्मा आदि है।