मानस सम्मलेन शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत : NN81

Notification

×

Iklan

मानस सम्मलेन शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत : NN81

26/12/2023 | December 26, 2023 Last Updated 2023-12-26T05:46:59Z
    Share on

 मानस सम्मलेन शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



आष्टा - विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी नगर के मानस भवन मे मानस सम्मलेन का आयोजन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य मे आज नगर के प्रमुख मार्गो से सभी सनातनीजनों की मौजूदगी मे भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा अपने साथियों सहित शोभायात्रा का स्वागत सम्मान किया. मानस सम्मलेन मे मानस रत्न, मानस मणि, मानस मर्मज्ञ के विद्वान आकर नगर के धर्मालुजनों को अपनी वाणी से धन्य करेंगे. नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सभी जनमानस से आग्रह करते हुए कहा कि मानस सम्मेलन में भगवान विष्णु के द्वारा धरती पर लिए राम अवतार की मानवीय गुणों पर चर्चा की जाती है


कि भगवान राम ने अपने मानव रूप में किस तरह से हर कठिनाई को संघर्ष कर पार किया. उनके भाई प्रेम, मातृ प्रेम, पितृ प्रेम, पत्नी प्रेम, मित्र प्रेम, गुरु प्रेम, इच्छा शक्ति, दृढ़ संकल्प पर अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे जिसका अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर धर्मलाभ लेवे व्याख्या की जाती है. इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, अनिल श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुशवाह, पार्षद रविवार शर्मा, तारा कटारिया, प्रभात धड़ीवाल, जगदीश खत्री, विनोद सोनी, बसंत पाठक आदि मौजूद थे.