सेवानिवृत प्राचार्य सेवाराम जी कुमावत का विदाई समारोह संपन्न - NN81

Notification

×

Iklan

सेवानिवृत प्राचार्य सेवाराम जी कुमावत का विदाई समारोह संपन्न - NN81

01/07/2025 | जुलाई 01, 2025 Last Updated 2025-07-01T06:00:24Z
    Share on


संवाददाता

प्रदीप बैरागी झारड़ा 

जिला उज्जैन

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा से संबंध श्री सांवलिया जी शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल झारड़ा में कार्यरत प्राचार्य  सेवाराम जी कुमावत का शासकीय नियमानुसार एवं प्रांतीय निर्देशानुसार सेवानिवृत्ति पर सेवाराम जी कुमावत का विदाई समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ  नवीन जी गर्ग प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झारडा एवं  हरिप्रसाद जी जायसवाल प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झारडा एवं श्री सांवलिया जी शिक्षा समिति के पदाधिकारी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथि स्वागत सचिव  रमेश चंद्र जी परमार अध्यक्ष कैलाश नारायण जी राठौर उपाध्यक्ष मदनलाल जी राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया आचार्य परिवार की ओर से एवं समिति परिवार की ओर से प्राचार्य  सेवाराम जी कुमावत को स्मृति चिन्ह भेंट किया तत्पश्चात सेवानिवृत प्राचार्य  सेवाराम जी कुमावत को बैंड बाजे के साथ विशाल चल समारोह द्वारा घर तक सह सम्मान बिदा किया एवं तराना के प्राचार्य  मोहित राव जी पवार एवं इटावा के प्राचार्य रघुवीर सिंह जी सिसोदिया  एवं नगर के पूर्व अभिभावको एवं पूर्व छात्रों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प एवं मालाओं के साथ सम्मान किया।

 जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख कृष्णकांत कुमावत के द्वारा दी गईसंपन्न