विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--- कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
गंजबासौदा विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में उप जेल गंज बासौदा में साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सामानीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अशोक भारद्वाज व प्रथम व्यवहार न्यायाधीश श्री शशांक सिंह जी ने उप जेल का निरीक्षण किया ।न्यायाधीश गणों ने कैदियों को संविधान के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप जेल प्रभारी श्री आलोक भार्गव ने जेल की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया बी उप जेल बासौदा को उनके कार्यकाल में व्यवस्थित साफ एवं सफाई के मामले में आइ एस ओ प्रमाण पत्र मिला हुआ है। समाजसेवी सुनील बाबू ने कैदियों को अपराध की पुनरावृत्ति न करने का संकल्प दिलाया ।अधिवक्ता राजेश सक्सेना ने कैदियों को निशुल्क सहायता एवं अन्य विधिक जानकारी से अवगत कराया।
बाइट-- जेलर आलोक भार्गव