वरिष्ठ समाज सेवी कोक सिंह पटवारी साहब के अलीपुर स्थित आवास पर आयोजित होगा नव वर्ष की स्वागत बेला में होगा प्रभुप्रेमी संघ का मासिक सत्संग।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज की महती कृपा से सिंचित नगर के प्रभुप्रेमी संघ का मासिक सत्संग सोमवार को नव वर्ष की स्वागत बेला में वरिष्ठ समाज सेवी कोक सिंह पटवारी के अलीपुर स्थित आवास पर आयोजित किया गया है। भारत की दिव्य सनातन संस्कृति के उत्कृष्ट रूप को अपने गहन अनुसंधान और विज्ञान सम्मत सिद्धि से जनमानस के पटल पर उकेरने वाले तथा धर्म और राष्ट्र के प्रति अपने तटस्थ दायित्व पूर्ति के लिए विख्यात आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित नगर के प्रभु प्रेमी संघ ने पूजन, अर्चन, भक्ति जाप, ज्ञानोपदेश से युक्त अनुशाषित सत्संग की परंपरा को विगत 15 वर्षों से कायम रखा है। प्रभुप्रेमी संघ की सत्संग श्रृंखला को निरन्तर रखने में प्रसिद्ध भजन गायक राम श्रीवादी और उनकी संगीत मंडली के साथ ही इसके संयोजन संचालन में सभी भक्तों की महति भूमिका रही है। पूज्य स्वामी जी के प्रति क्षेत्रवासियों की अगाध श्रद्धा और आस्था के चलते नगर में सत्संग के अलावा भी प्रभुप्रेमी संघ द्वारा स्वामी जी के सन्देशानुसार संपर्क, सक्रियता और रचनात्मकता का ध्यान रखते हुए हिन्दू नव वर्ष, गुरु पूर्णिमा महोत्सव, पूज्यपाद का अवतरण दिवस सहित नगर की सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता की जाती है। प्रभुप्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल तथा महासचिव प्रदीप प्रगति के अनुसार हरिद्वार स्थित विश्व विख्यात भारत माता मंदिर के प्रमुख तथा सनातन धर्म के ज्येष्ठ आचार्य स्वामी अवधेशानन्द जी का अनुग्रह और वात्सल्य मिलना हम आष्टा वासियों के लिये परम् सौभाग्य का विषय है। सभी प्रभुप्रेमीजन उनके बताई शिक्षा और संदेश पर अमल करने को प्रतिबद्ध हैं। इस बार के मासिक सत्संग के आयोजक कोकसिंह पटवारी तथा जितेंद्र ठाकुर ने सभी नगरवासियों से सोमवार 1 जनवरी 2024 को सांय 7 से 9 बजे तक अलीपुर में होने जा रहे सत्संग में शामिल होने का आग्रह किया हैं।