दैनिक भास्कर की खोली गई पोल : NN81

Notification

×

Iklan

दैनिक भास्कर की खोली गई पोल : NN81

03/12/2023 | December 03, 2023 Last Updated 2023-12-03T06:39:54Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर  जोगी



दैनिक भास्कर की खोली गई पोल

दैनिक भास्कर अखबार देश में नहीं विदेशों में भी इसका बहुत बड़ा महत्व है यह चार भाषाओं में लिखा जाता है लिखा जाता है हिंदी इंग्लिश उर्दू मलयालम लेकिन दैनिक भास्कर द्वारा लगाई गई खबरें कुछ सही होती हैं कुछ गलत ऐसा ही मामला गुना जिले में न्यूज़ नेशनल 81 द्वारा ली गई जानकारी जिसमें रेलवे स्टेशन पर बने पार्किंग की झूठी खबर लगाकर जनता को किया भ्रमित गुना रेलवे स्टेशन पर बाइक पार्किंग का ठेका निलेश जैन के पास है


15 नवंबर 2022 से 14 नवंबर 2025 तक के लिए इन्हें पार्किंग का ठेका मिला है 3 वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर दिया गया है पार्किंग में लगी लिस्ट के अनुसार ही पैसा लेते हैं लेकिन दैनिक भास्कर द्वारा झूठी खबर की मतगणना हुई जिसमें बताया गया कि हेलमेट के भी और गाड़ी पार्किंग करने के पैसे लिए जाते हैं गाड़ी पार्किंग के स्टाफ से जब जानकारी ली तो वह जो लिस्ट में लिखा था वही पैसे लेते हैं हेलमेट का कोई चार्ज नहीं है जिस तरह सरकारी विभाग में कागजों में ही खाना पूर्ति होती है ऊसी तरह   खबरों की खानापूर्ति भास्कर द्वारा करी जाती है क्या गलत है क्या सही है इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी तक नहीं पहुंच पाती ऐसा ही चला रहा तो जनता विश्वास करना छोड़ देगी