मालवा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध रामकथा मर्मज्ञ संत श्री मिट्ठू पुरा सरकार के श्री मुख से संगीत मई रामकथा का भव्य आयोजन।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। श्री श्याम श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सात दिवसीय संगीत मय श्री राम कथा महा महोत्सव का भव्य आयोजन 15 दिसंबर शुक्रवार से 21 दिसंबर गुरुवार तक नया दशहरा मैदान खंडेलवाल ग्राउंड पर किया जा रहा है। जिसमें मालवा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध रामकथा मर्मज्ञ संत श्री मिट्ठू पुरा सरकार अपनी सुमधुर वाणी से राम कथा का रसपान कराएंगे। कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है। कथा समिति के अध्यक्ष संजीव पांचम द्वारा सभी धर्म प्रेमी बंधुओ माता बहनों से अनुरोध किया गया है। कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।