ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी जनपद फर्रुखाबाद नवनिर्वाचित नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के वार्ड नंबर 8 ग्राम अर्जुनपुर नगला हरसहाय के मैंन सड़क के किनारे कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात शिशु को खाद की बोरी में लपेटकर डाल आया
जैसे ही सुबह ग्रामीण लोग इधर-उधर जाने लगे तो कुछ ग्रामीणों की निगाह उसे बुरी पर गई ग्रामीणों ने देखा कि इसमें तो नवजाती शिशु है तो गांव के ही धर्मेश पाल भाजपा नेता रिंकू लाइनमैन और कुछ ग्रामीणों की मदद से नवजात शिशु को मेरापुर थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने नवजात शिशु को तुरंत मोहम्मदाबाद सीएससी में एडमिट कराया
वहां से डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया नवजात शिशु अभी डॉक्टर की देखभाल और साथ में नगला हरसहाय के अभिलाख सिंह पाल की देखरेख में है यह धर्मेश पाल और रिंकू लाइनमैन ने बताया है। ।।।।।।।।। ब्यूरो चीफ न्यूज़ नेशन 81 अनिल कुमार यादव