*माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर/डीजे सम्बोधन प्रणाली) के अनियंत्रित व नियम विरुद्ध प्रयोग पर दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में बदनावर पुलिस एवं राजस्व विभाग मिलकर कर रहे हैं कार्यवाही*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
बदनावर । माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर/डीजे / सम्बोधन प्रणाली) के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में जिला धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री डॉ इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर श्री शेरसिंह गुरिया, श्री दीपक चौहान एसडीएम बदनावर, श्री दीपक सिंह चौहान थाना प्रभारी बदनावर, श्री सत्येन्द्रसिंह गुर्जर तहसीलदार बदनावर के द्वारा जनपद पंचायत बदनावर में बैठक रखकर मंदिर/मस्जिद गुरुद्वारा / चर्च प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसका पालन करते हुये स्वेच्छा से बैजनाथ महादेव मंदिर, माँ एकवीरा मंदिर, नागेश्वर मंदिर, मिराजीपुरा मस्जिद काजीपुरा, जेलरोड मस्जिद, जामा मस्जिद जवाहर मार्ग, बडी चौपाटी मस्जिद, मर्कज मस्जिद बकरा बाजार, ग्राम काछीबडोदा मस्जिद एवं अन्य मंदिरो व मस्जिदो के प्रबंधकों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र में से निकलने वाली ध्वनि को चिलम हटाकर नियंत्रित किया गया हैं एवं आश्वासन दिया गया हैं कि भविष्य में भी शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही क्षेत्र में भ्रमण कर मांस/मछली विक्रय करने वाले दुकानदारों को समझाईश दी गयी कि वह खुले स्थान में मांस/मछली का विक्रय नहीं करें तथा दुकानों में काले काँच लगाये जिससे मांस/ मछली काटने का दृष्य बाहर दिखायी ना दे। इसी प्रकार मांस/मछली विक्रय करने वाले दुकानदारों द्वारा भी शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया गया हैं।