श्री राम मंदिर प्रखंड आष्टा में पूज्य अक्षत कलश पूजन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
22 जनवरी 2023 को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त श्री राम मंदिर प्रखंड आष्टा में पूज्य अक्षत कलश पूजन वितरण कार्यक्रम 10 दिसंबर 2023 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं संघ द्वारा किया गया एवम श्री राम मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन कीर्तन भी किए गए श्री राम मंदिर से प्रखंड आष्टा के 12 खंड के 36 मोहल्ले नगर आष्टा के एवं 85 ग्रामीण इकाई तक खंड सोयंजक विश्व हिंदू परिषद सह सयोंजक संघ को वितरित किए ,प्रत्येक हिंदू समाज के घर पूज्य अक्षत द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या के दर्शन करने को आमंत्रित किया जावेगा एवं सभी हिंदू समाज के परिवारों से आग्रह किया गया है कि 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक प्रत्येक घर दीपावली की तरह सजाएं एवं पांच दीपक 7 दिन तक जरूर लगाए ।
कार्यक्रम में संत छवि दास महाराज सत नगरी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ एवम विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री जगदीश कुशवाह का जोशीला उद्बोधन हुआ ।
कार्यक्रम में संत श्री राम भूषण दास, कथा वाचक श्री कुमेर सिंह मिठ्ठूपुरा , नगर पुरोहित मनीष पाठक,दीपेश पाठक , श्री पुरोसोत्तम शर्मा , शंकर मंदिर महंत श्री हेमंत गिरी एवम प्रांत सेवा प्रमुख गोपाल दास राठी , जिला कार्यवाह संघ संतोष तोमर, गणेश सोनी गोलू,जिला सह बजरंग दल संयोजक अशीष सिसोदिया, जिला मठ मंदिर प्रमुख विष्व हिंदू परिषद धीरज नागराज , मातृशक्ति संयोजिका आशा गिरी , श्री मति विमला राठी, नगर संयोजीका राम सभा परमार ,विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर , नगर पालिका अध्यक्ष राय सिंह मेवाडा , जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, भा जा पा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ऋतु जैन , भा,जा,पा, एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी ओर नगर पालिका पार्षद एवम समस्त कार सेवक, मातृशक्ति ,दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व संघ के प्रखंड नगर खंड मंडल इकाई व नगर आष्टा के नागरिक वरिष्ठ नागरिक महिला संगठन , सभी पत्रकार जन उपस्थित रहे ।